
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 30, 2024, 05:15 PM (IST)
POCO X7 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस फोन में POCO X7 और POCO X7 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। इसके अलावा, इस सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट के जरिए सीरीज की उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स सामने आई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर
POCO India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए POCO X7 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 9 जनवरी को शाम 5.30 बजे लॉन्च होगी। इसके अलावा, फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर
Don’t just meet expectations; Smash them 😈#POCOX7 Series launching on 9th Jan | 5:30 PM IST on #Flipkart pic.twitter.com/aHCFNVDQaV
और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक
— POCO India (@IndiaPOCO) December 30, 2024
Flipkart पर डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट साइट के जरिए कंफर्म हो चुका है कि यह फोन खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, फोन का फर्स्ट लुक भी इस साइट के जरिए सामने आ चुका है। फोन के बैक पर डुअल पैटर्न डिजाइन देखने को मिला है, जिसमें यैलो व ब्लैक डिजाइन मौजूद होगा।
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो पोको एक्स7 और प्रो मॉडल 6.67 इंच OLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5k पि्क्सल होगा। इसके अलावा रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिल सकती है। इसके अलावा, फोन एक्स7 फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर से लैस हो सकता है। वहीं, प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि पोको एक्स7 फोन 5110mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। प्रो मॉडल की बात करें, तो इस फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।