01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco X7 Neo 5G स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, Geekbench पर हुआ लिस्ट

Poco X7 Neo 5G स्मार्टफोन को Geekbench पर लिस्ट हुआ है। इस स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स मिलेंगे। फोन Android 14 पर बेस्ड OS पर रन करेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 12, 2024, 10:46 AM IST

POCO X6 Neo 5G

Poco X7 Neo स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक देगा। इसे हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से न सिर्फ भारत में स्मार्टफोन की जल्द लॉन्चिंग की हिंट मिली है, बल्कि लिस्टिंग में पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Poco X7 Neo India Launch

My Smartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 2409FPCC4I मॉडल नंबर के साथ Geekbench पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में खुलासा किया गया है कि इस मॉडल नंबर वाले पोको के स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 943 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 2,247 पॉइंट्स दिए गए हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन में 6GB RAM मिलेगी। साथ ही, फोन Android 14 पर बेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इसके अलावा, पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 8 कोर प्रोसेसर दिया जाएगा।

Poco X6 Neo स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर रन कर सकता है। डेटाबेस बेरिल मदरबोर्ड की मौजूदगी यह संकेत दे रहा, लेकिन इससे SoC के नाम की पुष्टि नहीं होती है।

अपकमिंग X7 नियो एक ऑक्टा-कोर SoC से लैस होगा, जिसमें 2.50GHz पर दो कोर, 2.0GHz पर छह कोर और एक PowerVR B-सीरीज BXM-8-256 GPU होगा। ऑक्टा-कोर सेटअप से पता चलता है कि फोन में MediaTek Dimensity 7025 या फिर Dimensity 7025 Ultra चिपसेट मिल सकता है। हालांकि, अभी कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लिस्टिंग में फोन की इतनी ही डिटेल दी गई है। उम्मीद है कंपनी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में अन्य जानकारियां जल्द रिलीज करेगी।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोको ने POCO X6 Neo ने Redmi Note 13 5G के किफायती वेरिएंट के तौर पर पेश किया था। इस कारण यह हो सकता है कि POCO X7 Neo स्मार्टफोन Redmi Note 14 5G पर बेस्ड हो।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language