24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

POCO X6 सीरीज 64MP कैमरा के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

POCO X6 series India launch: पोको एक्स6 सीरीज को भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 11, 2024, 06:06 PM IST

Poco

Story Highlights

  • POCO X6 सीरीज भारत में हुई लॉन्च
  • सीरीज में शामिल हैं दो स्मार्टफोन
  • दोनों फोन में मिलते हैं 64MP कैमरे

POCO X6 सीरीज फाइनली भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G पेश किए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इन स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्टैंडर्ड फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, वहीं प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8300-Ultra से लैस है। ये फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

POCO X6 series in India, Availability

कंपनी ने POCO X6 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसका एक 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसका टॉप मॉडल 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन मिलता है।

इसके अलावा, POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये, वहीं इसका 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन की सेल 16 जनवरी 2024 से Flipkart पर शुरू होगी। फोन में Black, Grey और Yellow कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ऑफर्स की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये तक का ऑफ मिलेगा।

POCO X6 5G specifications

POCO X6 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन नए Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसमें 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,100mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

POCO X6 Pro specifications

POCO X6 Pro फोन मे 6.67 इंच का CrystalRes AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 1800 nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 8300-Ultra प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB LPDDR5x RAM मिलती है। वहीं, फोन में 1TB UFS4.0 स्टोरेज मौजूद है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें भी 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS का सपोर्ट मौजूद है। साथ ही में 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का तीसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 14 बेस्ड HyperOS पर काम करता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language