
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
POCO X6 Neo की भारत में लॉन्चिंग को टिप किया गया है। कुछ महीनों पहले चीन में Redmi Note 13 5G Series को लॉन्च किया गया था। इसमें तीन स्मार्टफोन्स Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G शामिल है। अब कंपनी चीनी मार्केट में सीरीज का एक और स्मार्टफोन Redmi Note 13R Pro लॉन्च करने वाली है। अब एक लोकप्रिय टिप्स्टर ने दावा किया गया है कि Redmi Note 13 Series को भारत में POCO X6 Neo नाम से पेश किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
लोकप्रिय टिप्स्टर Kacper Skrzypek ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्हें अपने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें Poco X6 Neo की कई डिटेल शेयर की है। स्क्रीनशॉट में पोको डिवाइस का नाम सामने आया है। neo नाम के साथ आने वाला यह पोटो का पहला हैंडसेट होगा।
Redmi Note 13 5G will have the rebrand in China, Redmi Note 13R Pro with 64 Mpx camera. It may be also available globally. India very likely will get both 13 5G and 13R Pro (although IDK the second variant will have the same name as in China)
— Kacper Skrzypek 🇵🇱 (@kacskrz) September 21, 2023
टिप्स्टर द्नारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, POCO X6 Neo इंडियन वेरिएंट का मॉडल नंबर 2312FRAFDI होगा। मॉडल नंबर में दिया गया I भारतीय वेरिएंट को दिखा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन की टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार, Redmi Note 13R Pro फोन का मॉडल नंबर 2311FRAFDC होगा। दोनों फोन के मॉडल नंबर एक ही हैं। इससे यह कन्फर्म होता है कि Poco X6 Neo चीन में लॉन्च होने वाला Redmi Note 13R Pro का रीब्रांडेड मॉडल होगा।
POCO के अपकमिंग X-सीरीज हैंडसेट का कोडनेम गोल्ड है, जो Redmi Note 13 5G के समान है। इससे पता चलता है कि POCO X6 Neo के स्पेसिफिकेशन Redmi Note 13R Pro और Redmi Note 13 5G जैसे हैं। कैस्पर का यह भी दावा है कि POCO X6 Neo में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
यह पहली बार है जब POCO X6 Neo वेब पर दिखाई दिया है। उम्मीद कर सकते हैं कि POCO X6 Neo आने वाले हफ्तों में और भी कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्क वेबसाइटों पर देखा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language