comscore
04 Dec, 2023 | Monday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

POCO C65 की लॉन्च डेट और कीमत हुई कंफर्म, जानें डिटेल

POCO C65 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। वहीं, लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन की कीमत भी रिवील कर दी है। जानें सभी डिटेल।

Edited By: Manisha

Published: Nov 02, 2023, 04:30 PM IST

Poco
Poco

Story Highlights

  • POCO C65 फोन जल्द होगा लॉन्च
  • फोन की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • पोको के इस फोन की कीमत भी हुई रिवील

POCO C65 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और कीमत कंफर्म हो गई है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत रिवील कर दी है। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फोन का एक पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर से फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ चुकी है। यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

POCO Global ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए फोन की लॉन्च डेट और कीमत कंफर्म कर दी है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में 5 नंवबर 2023 को लॉन्च होगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन की कीमत भी रिवील कर दी गई है। कंपनी इस फोन को 2 वेरिएंट्स में पेश करेगी। फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल डॉलर 109 (लगभग 9,075 रुपये) के साथ आएगा। इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल डॉलर 129 (लगभग 10,740 रुपये) है।

POCO C65 फीचर्स

फोन की लॉन्च डेट और कीमत रिवील के साथ कंपनी एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। पोको का यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ फोन में 8GB तक RAM + 256GB तक स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

लीक फीचर्स

लीक फीचर्स की बात करें, तो पोको का यह फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920×1080
पिक्सल हो सकता है। फोन में 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language