
POCO X6 Neo स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। कंपनी के इंडिया हेड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है। कंपनी ने रियलमी पर तंज कसते हुए फोन के इंडिया लॉन्च की जानकारी दी है। स्मार्टफोन को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Poco India के हेड Himanshu Tandon ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि POCO X6 Neo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाले हैं।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज के इवेंट को देखने के बाद, सभी लोगों को वास्तव में Neo अपग्रेड का इंतजार करना चाहिए। इसके नीचे उन्होंने रेड फ्लैश: Dimensity 6100+, 17 हजार में LCD भी लिखा है।
इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे Poco M6 5G में Dimensity 6100+ प्रोसेसर का यूज किया है, जिसकी कीमत 10 हजार से कम होगी।
After seeing today’s launch, everyone should REALly wait for the ‘Neo’ upgrade.
Red Flags: Dimensity 6100+, LCD at 17k? 😮😕
Just an FYI, we use Dimensity 6100+ in #POCOM65G which is priced under 10k. #POCOX6Neo
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) March 6, 2024
Poco X6 Series सीरीज में अभी कंपनी के दो स्मार्टफोन POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G शामिल हैं। यह सीरीज का तीसरा हैंडसेट और कंपनी का Neo नाम के आने वाला पहला फोन होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज Realme 12 5G सीरीज भारत में लॉन्च हुई है। इसके तहत दो फोन Realme 12 5G और Realme 12+ 5G लाए गए हैं। Realme 12 5G में MediaTek 6100+ चिप दिया गया है। इसे 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है।
इससे लग रहा है कि पोको इंडिया हेड ने इसी इवेंट का जिक्र करके अपने अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग अनाउंस की है। हालांकि, उन्होंने किसी कंपनी या फोन का नाम नहीं लिया है।
अभी पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट नहीं आई है। उम्मीद है कि इसे मार्च में ही लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language