comscore

POCO X6 Neo की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म, मिलेगा यह दमदार प्रोसेसर

Poco X6 Neo भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी हेड ने इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। फोन की कीमत भी बता दी गई है। साथ ही, खास फीचर्स का खुलासा भी हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 06, 2024, 06:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Poco X6 Neo फोन की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है।
  • स्मार्टफोन को कंपनी के हेड ने टीज किया है।
  • अभी फोन की लॉन्च डिटेल सामने नहीं आई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO X6 Neo स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है। कंपनी के इंडिया हेड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भारत में इस फोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है। कंपनी ने रियलमी पर तंज कसते हुए फोन के इंडिया लॉन्च की जानकारी दी है। स्मार्टफोन को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Best Budget 108MP Camera Phones: सस्ते 108MP कैमरा फोन, दाम 10,999 से शुरू

POCO X6 Neo India Launch Confirm

Poco India के हेड Himanshu Tandon ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि POCO X6 Neo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाले हैं। news और पढें: 12GB RAM, 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले POCO X6 Neo 5G पर तगड़ा Discount, Flipkart पर मिल रहा सस्ता

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आज के इवेंट को देखने के बाद, सभी लोगों को वास्तव में Neo अपग्रेड का इंतजार करना चाहिए। इसके नीचे उन्होंने रेड फ्लैश: Dimensity 6100+, 17 हजार में LCD भी लिखा है।

इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे Poco M6 5G में Dimensity 6100+ प्रोसेसर का यूज किया है, जिसकी कीमत 10 हजार से कम होगी।

Poco X6 Series सीरीज में अभी कंपनी के दो स्मार्टफोन POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G शामिल हैं। यह सीरीज का तीसरा हैंडसेट और कंपनी का Neo नाम के आने वाला पहला फोन होगा।

इस इवेंट पर कसा तंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज Realme 12 5G सीरीज भारत में लॉन्च हुई है। इसके तहत दो फोन Realme 12 5G और Realme 12+ 5G लाए गए हैं। Realme 12 5G में MediaTek 6100+ चिप दिया गया है। इसे 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है।

इससे लग रहा है कि पोको इंडिया हेड ने इसी इवेंट का जिक्र करके अपने अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग अनाउंस की है। हालांकि, उन्होंने किसी कंपनी या फोन का नाम नहीं लिया है।

अभी पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट नहीं आई है। उम्मीद है कि इसे मार्च में ही लॉन्च किया जाएगा।