comscore

POCO X5 5G: ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने बताई कीमत, जानें कैमरा और स्पेसिफिकेशन

POCO X5 5G भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले इस मोबाइल की कीमत का खुलासा हो गया है। इस फोन की कीमत के संकेत खुद कंपनी की तरफ से दिए गए हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 09, 2023, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • POCO X5 5G में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल होगा।
  • Qualcomm Snapdragon 695 में बैक पैनल पर 48MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा है।
  • POCO X5 5G में दमदार बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO X5 5G के लॉन्चिंग को लेकर ब्रांड की जोरो शोरों से तैयारी चल रही है। यह एक 5G हैंडसेट होगा और इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। पोको के इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने ट्विटट करके इसकी कीमत की जानकारी शेयर कर दी है। 5000mAh की बैटरी वाले फोन के साथ कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में। news और पढें: प्रीमियम फीचर वाले POCO X5 5G को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा बंपर डिस्काउंट

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पोको इंडिया ने दिवाली के दिन दोपहर के करीब 3 बजे एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कंपनी ने पोको ब्रांड के कुल तीन स्मार्टफोन के बीच में एक प्रश्नचिन्ह का इस्तेमाल किया और उसके साथ ही Under 20K का इस्तेमाल किया है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि POCO X5 5G को 20 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा, जो एक बेस वेरिएंट होगा। इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और कैमरा को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है, आइए जानते हैं उसके बारे में। news और पढें: 5000mAh बैटरी और 4 कैमरे वाले POCO X5 5G की पहली सेल आज, मिल रहा 2000 रुपये का शानदार डिस्काउंट

POCO X5 5G के Specifications

POCO X5 के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz AMOLED होगा। सेल्फी कैमरा के लिए इसमें पंच होल नॉच का इस्तेमाल किया गया है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन लगाई जाएगी।

POCO X5 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो Adreno 619 GPU के साथ इंटीग्रेडेट होगा। इसमें 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा 8GB LPDDR4X RAM मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।

पोको का सामने आया ट्वीट

 

POCO X5 5G का कैमरा सेटअप

POCO X5 5G के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का सेंसर दिया गया है। सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा मिलेगा। तीसरा सेंसर 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 5000mAh की बैटरी मिलेगी

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें टाइप सी पोर्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है, जो बायोमैट्रिक तरीके से मोबाइल को अनलॉक करने का काम करता है।