06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

POCO M6 Pro 5G इस दिन भारत में होगा लॉन्च, तीन कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

POCO M6 Pro 5G की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस डिवाइस का एक्टिव पेज भी Flipkart पर लाइव हो गया है। इससे पहले M-सीरीज के तहत पोको एम5, पोको एम4 और पोको एम4 प्रो को पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 02, 2023, 02:30 PM IST

POCO M6 Pro 5G

Story Highlights

  • POCO M6 Pro 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है।
  • यूजर्स को अपकमिंग स्मार्टफोन में तीन कैमरे मिलेंगे।
  • इससे पहले पोको एम5 और पोको एम4 समेत कई डिवाइस को लॉन्च किया जा चुका है।

स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार POCO M6 Pro 5G की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस डिवाइस की माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक्टिव हो गई है, जिसको देखने से पता चलता है कि यूजर्स को फोन में तीन कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा, माइक्रोसाइट से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले M-सीरीज के तहत पोको एम5, पोको एम4 और पोको एम4 प्रो को पेश किया जा चुका है।

POCO M6 Pro 5G कब होगा लॉन्च

पोको के मुताबिक, POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन को 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस डिवाइस की कीमत 15 हजार रुपये से कम रखी जाएगी। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

मिल सकते हैं ये फीचर

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो POCO M6 Pro स्मार्टफोन में 6.79 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस और दूसरा 2MP का सेकेंडरी सेंसर होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी डिटेल

पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।

Poco C51 का एक्सक्लूसिव एडिशन

बता दें कि पोको ने जुलाई में Poco C51 के एक्सक्लूसिव Airtel एडिशन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 5999 रुपये तय की गई है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें MediaTek Helio G36 चिपसेट के साथ-साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

TRENDING NOW

डिवाइस में फोटो क्लिक करने के लिए 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 10W चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language