
स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार POCO M6 Pro 5G की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस डिवाइस की माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक्टिव हो गई है, जिसको देखने से पता चलता है कि यूजर्स को फोन में तीन कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा, माइक्रोसाइट से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इससे पहले M-सीरीज के तहत पोको एम5, पोको एम4 और पोको एम4 प्रो को पेश किया जा चुका है।
पोको के मुताबिक, POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन को 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस डिवाइस की कीमत 15 हजार रुपये से कम रखी जाएगी। हालांकि, असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
🚀 Unleash the Speedverse with the #POCOM6PRO5G that takes you Beyond Limits 🚀, experience the next level of speed and performance. ⚡
Launching on 5th August at 12pm on Flipkart
Save the link https://t.co/DqXkUloIvX#IntoThe5GSpeedverse pic.twitter.com/ACnCddMNRP
— POCO India (@IndiaPOCO) August 2, 2023
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो POCO M6 Pro स्मार्टफोन में 6.79 इंच का आईपीएस डिस्प्ले और Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस और दूसरा 2MP का सेकेंडरी सेंसर होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिल सकता है।
पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
बता दें कि पोको ने जुलाई में Poco C51 के एक्सक्लूसिव Airtel एडिशन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 5999 रुपये तय की गई है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें MediaTek Helio G36 चिपसेट के साथ-साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
डिवाइस में फोटो क्लिक करने के लिए 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 10W चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language