Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 05, 2023, 12:23 PM (IST)
POCO ने M-सीरीज के नए स्मार्टफोन POCO M6 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में एचडी प्लस LCD डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। वहीं, यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में शाओमी और वीवो जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन को जोरदार टक्कर देगा। और पढें: Smartphones under 10000 on Amazon: बजट है 10,000 से कम? तो ये फोन खरीदने के लिए रहेंगे बेस्ट
POCO M6 Pro 5G एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.79 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटनेस 550 निट्स, रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Adreno 613 GPU दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 6GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। और पढें: 5G Smartphone Under 10,000: सस्ते में खरीदें 5G फोन, कीमत 10 हजार से भी कम
पोको का नया स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसका मेन लेंस 50MP का है, जबकि इसमें सेकेंडरी सेंसर के तौर पर 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। और पढें: 6GB RAM Phones Under 10000: 6GB RAM वाले सस्ते फोन, कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये से कम
पोको एम 6 प्रो स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाई-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
POCO M6 Pro 5G के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसका 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस डिवाइस की सेल 9 अगस्त से शुरू होगी और इसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
Introducing the 5G disruptor that’s set to redefine your mobile experience – POCO M6 Pro 5G!📱🚀
Get ready to stream like never before with 5G speeds that’ll leave you amazed💫Starting from ₹9,999 on Flipkart
Check out the link👉🏻https://t.co/M1KBOtTUwb#IntoThe5GSpeedverse pic.twitter.com/fYUMMD03io
— POCO India (@IndiaPOCO) August 5, 2023
स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने इस साल मई में POCO F5 स्मार्टफोन को पेश किया था। इस 5G मोबाइल की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसको Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
POCO F5 में शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है, जबकि अन्य सेंसर के तौर पर सेटअप में 8MP का सेकेंडरी और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।
पोको एफ 5 की बैटरी 5000mAh की है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।