
Poco M Series का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि देश में वह जल्द Poco M6 Pro 5G फोन लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी कंपनी ने सटीक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। अब अपकमिंग फोन का एक नया टीजर जारी हुआ है। Poco India के हेड ने फोन का टीजर जारी किया है। इससे डिवाइस का डिजाइन और कैमरा डिटेल लीक हो गई है। कंपनी इसे फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ ला रही है। लीक रिपोर्ट्स में फोन की अन्य जानकारियां भी सामने आई हैं। आइये, डिटेल में पढ़ते हैं।
Poco M6 Pro 5G को भारत में बजट रेंज सेगमेंट में जल्द पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है। Poco India के हेड Himanshu Tandon ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके फोन का टीजर रिलीज किया है। इसमें फोन का बैक पेनल दिया गया है।
Ready to disrupt the 5G game!! #M6Pro5G #ComingSoon pic.twitter.com/gXpvyqcLxE
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) July 31, 2023
इससे पता चला है कि फोन डुअल टोन बैक पेनल के साथ आएगा। डिवाइल में आयताकार कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है। साथ ही, LED फ्लैश भी लगा हुआ है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल के राइट साइड में पोको का लोगो भी दिया गया है। टीजर में स्मार्टफोन Cyan Blue/ Green कलर में दिख रहा है। इसके अलावा, टीजर में हैंडसेट के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दी गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह 5G सपोर्ट के साथ आएगा। हालिया लीक में बताया गया था कि Poco M6 Pro 5G को भारत में Redmi Note 12R के चीनी वेरिएंट का रीब्रांडेड मॉडल होगा। अगर ऐसा हुआ तो फोन Snapdragon प्रोसेसर के साथ आएगा।
बता दें कि चीन में लॉन्च हुआ Note 12R 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहला हैंडसेट है। इसमें भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन 5MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI पर रन करता है। पोको के अपकमिंग फोन में इसके समान कई फीचर्स मिल सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language