04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco M6 5G धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Poco M6 5G से पर्दा उठ गया है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी से लेकर 50mp का कैमरा तक दिया गया है। वहीं, यह फोन Realme, Samsung और Oppo के डिवाइस जोरदार टक्कर देगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 22, 2023, 12:21 PM IST

POCO M6 5G

Story Highlights

  • Poco M6 5G लॉन्च हो गया है।
  • इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में है।
  • इसमें 50mp का कैमरा मिलता है।

Poco M6 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन डिजाइन काफी आकर्षक है। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो मोबाइल में एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दी गई है। स्मार्टफोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इससे Realme, Samsung और Oppo जैसे ब्रांड के डिवाइस को तगड़ी टक्कर मिलेगी।

Poco M6 5G के स्पेसिफिकेशन

1. एचडी प्लस डिस्प्ले
2. MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट
3. 50MP कैमरा
4. 4GB रैम
5. 128GB स्टोरेज
6. 5,000mAh बैटरी

Poco M6 5G Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा डिटेल

पोको ने इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और AI लेंस है। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और अन्य स्पेक्स

पोको एम6 5जी में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Poco M6 5G की कीमत

पोको एम6 5जी के 4GB+128GB वेरिएंट की 10,499 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की 13,499 रुपये कीमत तय की गई है। इस फोन की सेल 26 दिसंबर से ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart पर शुरू होगी और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1 हजार की छूट मिलेगी।

Poco M6 Pro 5G

स्मार्टफोन कंपनी पोको ने कुछ महीने पहले पोको एम प्रो के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.79 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

TRENDING NOW

तस्वीरें क्लिक करने के लिए Poco M6 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस है। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language