
Poco ने पिछले महीने मार्च में पोको एफ 7 प्रो और पोको एफ 7 अल्ट्रा को ग्लोबल बाजार में उतारा था। अब कंपनी नए डिवाइस Poco F7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे संभावित फीचर्स रिवील हुए हैं। अब इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन ऑनलाइन लीक हो गई है। आइए जानते हैं…
जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में टिप्स्टर का हवाला देते हुए बताया कि Poco F7 को मई के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से मार्केट में वीवो, ओप्पो और सैमसंग जैसी कंपनियों को जबरदस्त टक्कर मिलेगी। फिलहाल, इस फोन की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई ऑफिशियल अपडेट अभी तक नहीं दिया गया है।
हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि अपकमिंग POCO F7 स्मार्टफोन 1280×2800 पिक्सल रेजलूशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका साइज 6.83 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। पावर के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है। हालांकि, अभी तक फ्रंट कैमरे से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है।
पोको एफ 7 में 7,550mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।
स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने इस महीने की शुरुआत में POCO C71 को बजट रेंज में लॉन्च किया था। अब फीचर्स पर आएं, तो फोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर, 6GB रैम, वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा सेटअप और 5200mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाईफाई और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language