comscore

POCO F7 की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म! Flipkart लिस्टिंग हुई लाइव

POCO F7 फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने F सीरीज के नए फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है।

Published By: Manisha | Published: Jun 09, 2025, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO F7 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने F सीरीज के तहत आने वाले नए फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। इस फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फिलहाल, कंपनी ने फोन के नाम को कंफर्म नहीं किया है। हालांकि, पोको कंपनी ने अपकमिंग F सीरीज को कंफर्म कर दिया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए POCO F6 का अपग्रेड वर्जन POCO F7 हो सकता है। बता दें, भारत से पहले कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में सीरीज के तहत POCO F7 Pro और F7 Ultra को पेश किया था। news और पढें: 7550mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरे वाले POCO फोन पर जबर छूट, मिस न करें सुपर डील

POCO India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए नए फोन के इंडिया लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। यह POCO F7 हो सकता है। इसके साथ ही Flipkart पर भी इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाथ में POCO की ब्रांडिंग लिए दिख रहे हैं। साथ ही नीछे Coming Soon का टैग दिया गया है। news और पढें: 7550mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Poco F7 5G की पहली सेल शुरू, जानें कीमत-ऑफर्स


फ्लिपकार्ट पर F सीरीज के तहत आने वाले POCO स्मार्टफोन्स की जानकारी दी गई है। कंपनी ने साल 2018 में पहला POCO F1 फोन लॉन्च किया था। इसके बाद 2021 में POCO F3 GT को पेश किया गया। साल 2022 में POCO F4 आया। वहीं, 2023 में POCO F5 ने एंट्री ली। पिछले साल POCO F6 को लॉन्च किया गया था। वहीं, इस साल POCO F7 दस्तक दे सकता है।

POCO F7 leak specs

POCO F7 फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह Redmi Turbo 4 Pro का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। ऐसे में इस फोन में 6.83 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन में 7,550mAh की पावरपैक बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।