
POCO F6 India launch Date: पोको एफ6 फोन लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ था। अब आखिरकर कंपनी ने इस फोन के लॉन्च से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने फाइनली फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। साथ ही यह भी रिवील हो गया है कि यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन का बैक पैनल डिजाइन और कलर ऑप्शन देखने को मिला है।
Poco India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर POCO F6 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 23 मई गुरुवार को शाम 4.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया फोन की लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट टीजर पोस्टर के जरिए फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन सामने आ चुका है।
Entering God Mode.
23rd May 2024 | 4:30 PM ISTKnow more👉https://t.co/QPvagINNsS#POCOF65G #GodModeOn #Flipkart#POCO #POCOIndia pic.twitter.com/Gc9Y0qiWoE
— POCO India (@IndiaPOCO) May 13, 2024
पोको एफ6 फोन गोल्डन कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। लॉन्च के वक्त कंपनी इस फोन को अन्य कलर ऑप्शन में भी पेश कर सकती है। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल के जरिए रिवील किया गया है कि फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस कैमरे में स्टेब्लाइजेशन के लिए OIS सपोर्ट भी दिया जाएगा।
पोको एफ6 के फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने पिछले साल मई महीने में POCO F5 फोन को लॉन्च किया था। फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB RAM और 12GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, स्टोरेज 256GB तक की है। 8GB RAM मॉडल को 23,999 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, 12GB RAM मॉडल 29,999 रुपये में आया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language