Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Dec 05, 2023, 09:50 PM (IST)
Poco C65 को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में भी पेश किया जाएगा। पोको का यह बजट फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Poco C55 का अपग्रेड वर्जन होगा। लॉन्च से पहले इसके भारतीय वेरिएंट की प्रमोशनल तस्वीर लीक हुई है, जिसमें फोन का बैक पैनल दिख रहा है। फोन के बैक पैनल से इसके डिजाइन का पता चला है। इस स्मार्टफोन को इससे पहले भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर भी लिस्ट किया जा चुका है। और पढें: Best Smartphones under 7000: Amazon सेल में सस्ते हुए फोन, 7 हजार से कम में खरीदने का मौका
91Mobiles ने इस स्मार्टफोन का लीक इमेज पब्लिश किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का डिजाइनल पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च हुए वेरिएंट की तरह ही है। लीक हुए प्रमोशनल तस्वीर में इसका पर्पल कलर ऑप्शन देखा जा सकता है। भारत में इसे अन्य कलर ऑप्शन्स में भी पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, पोको का यह स्मार्टफोन Redmi 13C का रीब्रांड वर्जन होगा, जिसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा। और पढें: Smartphones under 7000: सस्ते में बहन को गिफ्ट करना है नया स्मार्टफोन? 7000 से कम के बढ़िया ऑप्शन
इस स्मार्टफोन को ग्लोबली ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में उतारा गया है। इसकी शुरुआती 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 129 डॉलर यानी लगभग 10,700 रुपये है। वहीं, इसका टॉप 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 149 डॉलर यानी लगभग 12,400 रुपये में आता है। फोन में 6.74 इंच का HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 8GB LPDDR4X RAM सपोर्ट के साथ आता है। और पढें: Smartphones under 7000 on Amazon: इतने सस्ते दोबारा नहीं मिलेंगे फोन, कीमत 7 हजार से कम
फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश लाइट मिलती है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2MP का कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000mAh के साथ 18W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।