
POCO C55 जल्द भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील की है। पोको इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें इंडिया लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन की डिजाइन भी रिवील हुई है। पिछले दिनों ही कंपनी ने भारत में POCO X5 सीरीज और POCO C50 को लॉन्च किया है। पोको का यह अपकमिंग स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्च हुए Redmi 12C का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। आइए, जानते हैं पोको के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में…
पोको इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से POCO C55 का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें क्रिकेटर हार्दिंक पांड्या के हाथ में यह फोन है। इसके पोस्टर में कंपनी ने ‘Swag Speed’ लिखा है, जो दर्शाता है कि फोन में बेहतर प्रोसेसर दिया जा सकता है। पोको के इस फोन की कीमत बजट रेंज में हो सकती है। कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट 21 फरवरी रखी है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Experience Speed and Swag the way it was meant to be with the #POCOC55.
Dropping on 21st Feb at 12 noon on @flipkart. pic.twitter.com/6AQDOaZxSc
— POCO India (@IndiaPOCO) February 17, 2023
POCO C55 के पहले आए टीजर में इसे शो स्टॉपर, प्रो परफॉर्मेंस, एंडलेंस गेमिंग, एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड जैसे फीचर्स देने की बात कही है। ऐसे में यह फोन बेहतर बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर के साथ आ सकता है। टीजर के जरिए रिवील हुए डिजाइन के मुताबिक, इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके बैक में AI डुअल कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन के बैक पैनल में लेदर जैसी फिनिशिंग भी देखी जा सकती है।
POCO C55 के किसी भी फीचर के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है। Redmi 12C की तरह ही यह फोन 6.71 इंच के बड़े HD+ डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 1650 x 720 पिक्सल होगा। यह फोन MediaTek Helio G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 10W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड MIUI पर काम करेगा। इसके बैक में 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वी़डियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिलने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language