20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Find X8 Ultra में मिलेगी 6100mAh बैटरी, 35 मिनट में होगा फुल चार्ज

Oppo X8 Ultra 5G स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके बैटरी पैक और चार्जिंग डिटेल रिवील कर दी है।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 25, 2025, 12:19 PM IST

Oppo-Find-X8-Series-5G-1-1

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन के खास फीचर्स लॉन्च से पहले ही कन्फर्म हो गए हैं। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन को Geekbench पर मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। इसके अलावा, Oppo Find Series के प्रोडक्ट मैनेजर Zhao Yibao ने फोन की बैटरी डिटेल कन्फर्म कर दी है। आइये, अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Oppo Find X8 Ultra Specs

Oppo Find Series के प्रोडक्ट हेड ने बताया है कि स्मार्टफोन को 6100mAh के बड़े बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा। इस अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन को फुल चार्ज होने में मात्र 35 मिनट का समय लगेगा। इसके अलावा, Oppo Find X8 Ultra 5G स्मार्टफोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Xpertpick की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Geekbench पर लिस्टिंग में कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन को पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोसेसर में 4.32GHz पर चलने वाले दो हाई-परफॉरमेंस कोर और 3.53GHz पर चलने वाले छह दक्षता कोर शामिल हैं। एड्रेनो 830 GPU के साथ, डिवाइस को सिंगल-कोर टेस्ट में 3023 स्कोर और मल्टी कोर में 9414 स्कोर मिले हैं।

रिपोर्ट्स में यह भी रिवील किया गया है कि Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन में 6.82 इंच का 2k AMOLED डिस्प्ले दिया गया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लाया जाएगा। इस फोन की मोटाई 9mm के अंदर होगी। फोन को कई वेरिएंट में लाया जा सकता है। इसमें 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB शामिल हैं।

फोटोग्राफी के लिए Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का पेरीस्कोप लेंस मिल सकता है।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन को चीन में 20 अप्रैल, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद स्मार्टफोन अन्य मार्केट में भी दस्तक देगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language