07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 8T की तरह दिखने वाला एक और फोन जल्द होगा लॉन्च, टेस्टिंग में दिखी झलक

Oppo Reno 8T की तरह दिखने वाला एक और फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। ओप्पो के इस फोन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 20, 2023, 12:19 PM IST

Oppo-Reno-8T

Story Highlights

  • Oppo Reno 8T की तरह दिखने वाला एक और फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • ओप्पो के इस फोन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
  • Oppo के इस अपकमिंग फोन का डिजाइन Reno 8T की तरह ही है।

Oppo Reno 8T 5G पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुआ है। अब कंपनी ऐसे ही एक और स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। Reno 8T की तरह दिखने वाला एक और ओप्पो का फोन टेस्टिंग के दौरान लीक हुआ है। हालांकि, इस फोन के बारे में फिलहाल ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आ रही है। सामने आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो का यह स्मार्टफोन आने वाले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का लुक Reno 8T की तरह है, लेकिन इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कर्व्ड स्क्रीन नहीं दिया गया है।

टिप्स्टर सुधांशू ने ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी लीक की है। यह फोन CPH2527 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ओप्पो का यह फोन Reno 8T की तरह दिखेगा। हालांकि, इस फोन की कीमत Reno 8T के मुकाबले ज्यादा हो सकता है।

Oppo Reno 8T 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो का यह फोन 6.7 इंच के Full HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें माइक्रो कर्व्ड डिजाइन दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसमें पंच-होल डिजाइन दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2412 पिक्सल है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

ओप्पो का यह फोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS13.1 कस्टमाइज्ड स्किन के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Reno 8T 5G में 4,800mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

Oppo Reno 8T 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही, इसमें एक 40x का माइक्रोलेंस कैमरा मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language