Published By: Mona Dixit | Published: Jan 27, 2023, 10:28 AM (IST)
Oppo Reno 8T Series पिछले काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। इसे जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलीपींस में सीरीज के एक स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। Oppo Reno 8T 4G को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इसका 5G वेरिएंट भी खबरों में बना हुआ है। हालांकि, ओप्पो द्वारा जारी किए गए टीजर में इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं है। टीजर वीडियो में 4G फोन की डिटेल और लॉन्च भी सामने आई है। आइये, लॉन्च डेट समेत अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: 108MP कैमरा और 8GB RAM वाले Oppo Reno 8T 5G पर बंपर छूट, Flipkart से सस्ते में खरीदने का मौका
Oppo के टीजर वीडियो के अनुसार, Opo Reno 8T 4G स्मार्टफोन को फिलीपींस में 8 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। टीजर वीडियो में स्मार्टफोन का बैक पैनल दिखाई दे रहा है। साथ ही टीजर ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि डिवाइस दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ऑरेंज में आएगा। बैक साइड में फोन का फ्रैम कर्व्ड है। और पढें: 108MP बैक कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo Reno 8T 5G पर धाकड़ Discount, सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका
इसके बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियर कैमरा सेटअप के लिए दो कटआउट दिए गए हैं। ऊपर वाले कटआउट में एक बड़ा कैमरा सेंसर लगा है। वहीं, अन्य दो कैमरा सेंसर और LED फ्लैश नीचे वाले सर्कुलर कटआउट में मिल रहे हैं।
फिलीपींस में यह एक मिड रेंड स्मार्टफोन होगा। भारत में इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी भारत में लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है।
स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो Oppo Reno 8T 4G में MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर मिलेगा। हैंडसेट 8GB RAM के साथ आएगा। इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। फोन में 4GB तक वर्चुअल रैम भी मिल सकती है। इसमें 6.67 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 100MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 2MP का दूसरा सेंसर मिलेगा। फोन में अल्ट्रा वाइड सेंसर नहीं मिलेगा। फोन में 2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलने की उम्मीद है।
हैंडसेट 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। डिवाइस Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर रन करेगा।