20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 14 Series का इंतजार खत्म, भारत में इस दिन लॉन्च होंगे ये फोन

Oppo Reno 14 Series की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस सीरीज की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। यहां जानें फोन के लीक फीचर्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 26, 2025, 01:04 PM IST

OPPO (16)

Oppo Reno 14 Series India launch date: लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली कंपनी ने ओप्पो रेनो 14 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग को टीज किया था। वहीं, अब लॉन्च डेट फाइनल हो गई है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन का कलर ऑप्शन देखने को मिलता है।

कंपनी ने OPPO India के अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Oppo Reno 14 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत कौन-से फोन लॉन्च किए जाएंगे।


जैसे कि हमने बताया इससे पहले कंपनी फोन की लॉन्चिंग को टीज कर चुकी है। इस टीजर वीडियो और पोस्टर में फोन के ग्रीन कलर ऑप्शन को देखा जा सकता है। फोन के बैक पैनल की बात करें, तो फोन में OnePlus 13s जैसे कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें दो कैमरा सेंसर बड़े रिंग्स में मौजूद है। वहीं, एक छोटे कैप्सूल के मॉड्यूल में कैमरा सेंसर और रिंग लाइट देखी जा सकती है। कैमरा मॉड्यूल के नीचे LED लाइट को जगह दी गई है।

OPPO Reno 14 Leaks

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो OPPO Reno 14 सीरीज के तहत कंपनी दो फोन लेकर आ सकती है। इसनमें OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro फोन शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, फोन में ग्रीन, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं।

TRENDING NOW

लीक फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो रेनो 14 फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वहीं, प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसकी बैटरी 6200mAh की हो सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language