
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 26, 2025, 01:04 PM (IST)
Oppo Reno 14 Series India launch date: लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली कंपनी ने ओप्पो रेनो 14 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग को टीज किया था। वहीं, अब लॉन्च डेट फाइनल हो गई है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन का कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback
कंपनी ने OPPO India के अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Oppo Reno 14 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होंगे। फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इस सीरीज के तहत कौन-से फोन लॉन्च किए जाएंगे। और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां
We’ve reimagined what your smartphone can do.
From timeless portraits to standout design — the #OPPOReno14Series is made to make moments unforgettable.
📅 Launching on 3rd July, 12PM#OPPOReno14Series #TravelWithReno #AIPortraitCamera pic.twitter.com/6QTXkA7PBv— OPPO India (@OPPOIndia) June 26, 2025
जैसे कि हमने बताया इससे पहले कंपनी फोन की लॉन्चिंग को टीज कर चुकी है। इस टीजर वीडियो और पोस्टर में फोन के ग्रीन कलर ऑप्शन को देखा जा सकता है। फोन के बैक पैनल की बात करें, तो फोन में OnePlus 13s जैसे कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें दो कैमरा सेंसर बड़े रिंग्स में मौजूद है। वहीं, एक छोटे कैप्सूल के मॉड्यूल में कैमरा सेंसर और रिंग लाइट देखी जा सकती है। कैमरा मॉड्यूल के नीचे LED लाइट को जगह दी गई है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो OPPO Reno 14 सीरीज के तहत कंपनी दो फोन लेकर आ सकती है। इसनमें OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro फोन शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, फोन में ग्रीन, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं।
लीक फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो रेनो 14 फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वहीं, प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसकी बैटरी 6200mAh की हो सकती है।