comscore

OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro को पर्दा उठा दिया गया है। इन दोनों 5G फोन में Android 15 मिलता है। इनमें 6200mAh तक की जंबो बैटरी दी गई है। इनमें 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 03, 2025, 01:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO Reno 14 Series ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस सीरीज में OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro को शामिल किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में Android 15 से लैस ColourOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इनमें 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, रेनो 14 में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जबकि रेनो 14 प्रो में 6200mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इनको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। आइए रेनो 14 सीरीज में आने वाले फोन के फीचर और कीमत… news और पढें: Oppo Reno 14 5G फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता, 6000mAh बैटरी, 50MP फ्रंट कैमरा और 256GB स्टोरेज जैसे मिलेंगे फीचर्स

OPPO Reno 14

OPPO Reno 14 में 6.59 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला फ्लैट OLED डिस्प्ले है। इसका टच सैम्पलिंग रेट 240Hz, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। इस पर Crystal Shield Glass लगा है। तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Dimensity 8350 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। news और पढें: 6200mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले OPPO Reno 14 Pro को यहां से खरीदने पर होगी हजारों की बचत, मिल रही 5000 तक की छूट

इस डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल 4जी VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

OPPO Reno 14 Pro

OPPO Reno 14 Pro Android 15 से लैस ColorOS 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 8450 चिप और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB तक रैम मिलती है। इसमें 4के वीडियो रिकॉर्ड करने वाला 50MP का रियर और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रेनो 14 प्रो में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6200mAh की बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनेस और USB-C पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं। इसका वजन 201 ग्राम है।

इंडियन प्राइस

OPPO Reno14 8GB+256GB – कीमत, 37,999 रुपये
OPPO Reno14 12GB+256GB – कीमत, 39,999 रुपये
OPPO Reno14 12GB+512GB – कीमत, 42,999 रुपये

OPPO Reno14 Pro 12GB+256GB – कीमत, 49,999 रुपये
OPPO Reno14 Pro 12GB+512GB – कीमत, 54,999 रुपये

कब शुरू होगी सेल

कंपनी के अनुसार, OPPO Reno14 और OPPO Reno14 Pro की फर्स्ट सेल 8 जुलाई 2025 से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart, Amazon India और ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। इन दोनों स्मार्टफोन को तगड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा।