comscore

Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ होंगे लॉन्च! फीचर्स-कीमत लीक

Oppo Reno 13 सीरीज के फीचर्स और कीमत लॉन्च से 1 दिन पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 24, 2024, 04:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 13 सीरीज चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। कंपनी इस सीरीज में Oppo Reno 13 और Oppo Reno 13 Pro मॉडल्स पेश करेगी। लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स और कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक की मानें, तो ओप्पो रेनो 13 फोन 6.59 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं, प्रो मॉडल 6.83 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। ये दोनों ही फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रेनो 13 डुअल और प्रो मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: AMOLED स्क्रीन, 5600mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले OPPO Reno 13 5G पर 3000 की छूट, मिल रही लिमिटेड टाइम Deal

Oppo Reno 13 specifications

लीक फीचर्स की बात करें, तो Oppo Reno 13 फोन में 6.59 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP और 8MP कैमरा सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का ही फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5600mAh की हो सकती है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। news और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा और 5600mAh बैटरी वाले OPPO Reno 13 पर मिल रही धमाकेदार डील, खरीदने के लिए मची लूट

Oppo Reno 13 Pro specifications

वहीं, दूसरी ओर ओप्पो रेनो 13 प्रो फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का तीसरा सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 50MP का ही फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। फोन की बैटरी 5640mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Oppo Reno 13 Series price

ओप्पो रेनो 13 फोन 2,799 Yuan (लगभग 32,613 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। इस फोन में Midnight Black, Butterfly Purple और Galaxy Blue कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 3,499 Yuan (लगभग 40,769 रुपये) हो सकती है। यह फोन Midnight Black, Butterfly Purple और Starlight Pink कलर ऑप्शन में आ सकता है।