comscore

Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro भारत में जल्द देंगे दस्तक, लीक रिपोर्ट में सामने आई लॉन्च डिटेल

Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro स्मार्टफोन्स चीन के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च के लिए तैयार हैं। चीन में फोन्स इस साल की लॉन्च हो सकता है। वहीं, भारत में अगले साल की शुरुआत में फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 13, 2024, 12:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 13 और Reno 13 Pro स्मार्टफोन्स को जल्द चीन में लॉन्च किया जाना है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इन अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 25 नवंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लॉन्चिंग से पहले की लीक्स में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन्स की भारतीय लॉन्च डेट भी रिवील हुई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाले OPPO Reno 13 Pro पर गजब Offer, मिल रहा तगड़ा कैशबैक

Oppo Reno 13 and Reno 13 Pro India Launch Date

91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Sudhanshu ने बताया है कि Oppo reno 13 और Oppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन जनवरी, 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाएंगे। अगर यह लीक सही हुई तो चीन में ओप्पो की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च हो जाने के ठीक दो महीने बाद इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। news और पढें: 5800mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा वाले OPPO Reno 13 Pro पर फाडू डिस्काउंट, उठाएं गोल्डन ऑफर का फायदा

हालांकि, ध्यान रखें कि अभी Oppo ने इस संबंध में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो लीक रिपोर्ट्स में काफी कुछ सामने आ गया है। Oppo Reno 13 Pro स्मार्टफोन को 6.78 इंच के क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही, यह फोन MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा, इस फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है। फोन में 50W वायरलेस और 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। बता दें कि Oppo reno 13 की डिटेल सामने नहीं आई है।

आगे आने वाले समय में कंपनी आगे आने वाले ओप्पो की भारत में लॉन्च डेट और फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन की जानकारी देगी। प्रो मॉडल को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है। इसकी कीमत 36,999 रुपये हो सकती है। इसके टॉप वेरिएंट में 512GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये हो सकती है।