Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 25, 2024, 02:12 PM (IST)
Oppo Reno 13 5G सीरीज को कुछ दिन पहले चीन में पेश किया गया था। इस लाइनअप में OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro 5G शामिल हैं। अब इन दोनों डिवाइस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच एक नया टीजर आया है, जिसमें फोन्स की पहली झलक देखी जा सकती है, लेकिन इससे स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट का नहीं पता चला है। और पढें: AMOLED स्क्रीन, 5600mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले OPPO Reno 13 5G पर 3000 की छूट, मिल रही लिमिटेड टाइम Deal
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो द्वारा शेयर किए गए टीजर को देखने से पता चलता है कि Oppo Reno 13 5G Series भारत में लॉन्च होने वाली है। अपकमिंग फोन्स Aluminum फ्रेम और ग्लास-बैक पैनल के साथ आएंगे। हैंडसेट्स में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। फोटो क्लिक करने के लिए गोल आकार के दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें LED फ्लैश लाइट भी है। और पढें: Underwater फोटोग्राफी, 50MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले Oppo Reno 13 5G हुआ सस्ता, Flipkart का Offer
Slim, stylish, and expertly sculpted 🦋
Discover a bold new design with the #OPPOReno13Series#OPPOButterflyDesign pic.twitter.com/MlLSfrlewN
— OPPO (@oppo) December 25, 2024
अपकमिंग स्मार्टफोन्स के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। हैंडसेट्स के नीचे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल लगी है। इससे पहले जारी हुए टीजर से पता चला कि डिवाइसेज को IP69 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि फोन्स वॉटर और डस्ट प्रूफ है। फोन्स में AI फीचर्स भी मिलेंगे।
अगर चाइनीज वेरिएंट भारत आते हैं, तो Oppo Reno 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट्स में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस लाइनअप के बेस मॉडल में 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जबकि प्रो मॉडल में 6.83 इंच की स्क्रीन मिलती हैं। इनमें क्रमश: 5600mAh और 5800mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ओप्पो ने अभी तक रेनो 13 सीरीज में आने वाले फोन्स की कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग सीरीज की कीमत 35 हजार रुपये से शुरू होगी। इसे कई कलर में खरीदा जा सकेगा।