Oppo Reno 10 Series आज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G पेश किए हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा है। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और सभी फीचर्स के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Oppo Reno 10 Series के ये स्मार्टफोन जल्द होंगे भारत में लॉन्च, BIS पर हुए लिस्ट
Oppo Reno 10 Series Price
Oppo Reno 10 को कंपनी ने CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये) में लॉन्च किया है। यह इसके 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, प्रो के 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को CNY 3,899 (लगभग 45,700 रुपये) और Reno 10 Pro+ को CNY 4,299 (लगभग 50,510 रुपये) में पेश किया गया है। इसमें 16GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। Also Read - Oppo Reno 10, 10 Pro, 10 Pro+ जल्द होंगे लॉन्च, चिपसेट डिटेल लीक
प्रो प्लस को कंपनी ने gold, purple और black में लाया गया है। वहीं, Reno 10 तीन कलर ऑप्शन gold, blue और black में आया है। Also Read - Oppo Reno 10 Series की जानकारी लीक, जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च
Oppo Reno 10 के स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 10 में 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 778G के साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
इसमें 64MP का मेन कैमरा, 32MP टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग वाली 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह Android 13 पर रन करता है।
Oppo Reno 10 Pro और Pro+ के स्पेसिफिकेशन
ये दोनों स्मार्टफोन्स 6.74 इंच के Full HD+ OLED डिस्प्ले के साथ आए हैं। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रो प्लस में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और प्रो में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया गया है। इसके आलावा, दोनों फोन्स 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आते हैं।
प्रो प्लस में 50MP का मेन कैमरा, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है। वहीं, प्रो मॉडल 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। दोनों फोन्स में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रो प्लस फोन 100W फास्ट चार्जिंग वाली 4700 mAh बैटरी और प्रो 100W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4600mAH की बैटरी से लैस है।
बता दें कि ये स्मार्टफोन्स अभी सिर्फ चीन में लॉन्च हुए हैं। खबरों के अनुसार, कंपनी अगले महीने यानी जून में भारत में सीरीज पेश कर सकती है। हालांकि, अभी ओप्पो ने इससे संबंधित कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।