
Oppo Reno 10 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, जो हैं- Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+। फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो रेनो 10 वेरिएंट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। प्रो प्लस की बात करें, तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सभी स्मार्टफोन्स में 32MP का कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं तीनों स्मार्टफोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Oppo Reno 10 Pro+ 5G फोन की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है। Oppo Reno 10 Pro फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। दोनों ही फोन की सेल Flipkart पर 13 जुलाई से शुरू होगी। इन फोन में दो Glossy Purple और Silvery Grey कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।
Now the big announcement! We are thrilled to announce the price of #OPPOReno10Series
OPPO Reno10 Pro+ 5G – INR 54,999
OPPO Reno10 Pro 5G – INR 39,999
OPPO Reno10 5G – Price to be unveiled on Flipkart on 20th July.
Pre-Order Now: https://t.co/JvgemU5EzN#MakeEverySceneSpectacular pic.twitter.com/5PgN5SxImv— OPPO India (@OPPOIndia) July 10, 2023
वहीं, कंपनी ने Oppo Reno 10 की कीमत फिलहाल रिवील नहीं की है। कंपनी इस फोन की कीमत 20 जुलाई को Flipkart के जरिए रिवील करेगी।
ओप्पो रेनो सीरीज में 3D 1.5K अल्ट्रा-क्लिर कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, ओप्पो रेनो 10 वेरिएंट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। प्रो प्लस की बात करें, तो इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 10 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-megapixel प्राइमरी कैमरा, 32MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।
Oppo Reno 10 Pro फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50-megapixel Sony IMX890 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, 32MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।
प्रो प्लस वेरिएंट की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 64MP टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
ओप्पो रेनो 10 फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है फोन 47 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। प्रो वेरिएंट में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 28 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। प्रो प्लस मॉडल में 4700mAh की बैटरी के साथ 100W SUPERVOOC Flash चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन 9.5 मिनट में 50 प्रतिशत और 27 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language