
Oppo Reno 10 Series को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस चीनी कंपनी ने लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के फीचर्स रिवील किए हैं। साथ ही, इसके कैमरा मॉड्यूल और डिजाइन भी शेयर किया है। Reno 10 Series में तीन स्मार्टफोन- Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G पेश किए जा सकते हैं। यह प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल आई Oppo Reno 8 Series का अपग्रेड मॉडल होगी, जिसमें कंपनी ने तीन डिवाइसेज Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8T पेश कर चुकी है।
Oppo India द्वारा शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, इस सीरीज को दो कलर ऑप्शन्स- सिल्वर ग्रे और आइस ब्लू में पेश किया जा सकता है। पहले आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज के प्रीमियम मॉडल में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में सेल्फी के लिए पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलेगा, जिसमें 32MP का कैमरा मिलेगा। इसका बेस मॉडल 8GB RAM और 256GB के साथ आ सकता है।
इस सीरीज के प्रो मॉडल्स- Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ को 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। फोन के बैक में 50MP का Sony IMX890 कैमरा मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 32MP का टेलीफोटो प्रोट्रेट कैमरा मिल सकता है। वहीं, इसके Reno 10 Pro+ में 64MP का टेलीफोटो प्रोट्रेट कैमरा मिलेगा।
Reno 10 Series को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। वहां लॉन्च हुए इस सीरीज के तीनों फोन में अलग-अलग प्रोसेसर दिए गए हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 778G ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। वहीं, इसके अन्य दोनों प्रो मॉडल्स में MediaTek Dimensity 8200 और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिए जाएंगे।
ओप्पो अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज के साथ Enco TWS का अगला जेनरेशन भी लॉन्च कर सकता है। Oppo MH135 इयरबड्स के लिए कंपनी ने एक लगी ड्रॉ आयोजित किया है, जिसके साथ 100 रुपये, 300 रुपये और 500 रुपये का कूपन ऑफर किया जा रहा है। इसे सेल के लिए 15 जुलाई को उपलब्ध कराया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language