comscore

Oppo Reno 10 Pro, Reno 10 Pro+ की कीमत लीक, लॉन्च से पहले JioMart पर लिस्ट हुए फोन

ओप्पो की अपकमिंग Reno 10 Series की कीमत एक बार फिर से लीक हुई है। इस स्मार्टफोन सीरीज के प्रो मॉडल्स की कीमत JioMart पर लिस्ट हुई है, जहां फोन के स्टोरेज वेरिएंट्स का भी पता चला है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 07, 2023, 04:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 10 Series की कीमत लॉन्च से पहले लीक हुई है।
  • इस सीरीज के प्रो मॉडल्स को JioMart पर देखा गया है।
  • ओप्पो की इस सीरीज में तीन फोन लॉन्च हो सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 10 Series को अगले सप्ताह 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो की इस मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज में तीन फोन Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ आ सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी इस सीरीज के फीचर्स अनाउंस नहीं किए हैं, लेकिन एक लीक में इस सीरीज के फीचर्स की जानकारी मिली है। यही नहीं, इस सीरीज के फोन की कीमतें भी लीक हुई है। Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G को JioMart स्टोर पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन की कीमतें सामने आई हैं। news और पढें: Oppo Reno 10 सीरीज भारत में 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

लीक हुई कीमत

भारतीय टिप्स्टर सुधांशू ने इन दोनों फोन की JioMart लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट अपने हैंडल से शेयर किया है। हालांकि, अब इस सीरीज की लिस्टिंग को वेबसाइट से हटा लिया गया है। स्क्रीनशॉट के मुताबिक, Reno 10 Pro 5G के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। वहीं, Reno 10 Pro+ 5G के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये लिस्ट हुई है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल यानी Reno 10 5G की कीमत 38,999 रुपये हो सकती है। news और पढें: Oppo Reno 10 सीरीज इस दिन देगी भारतीय बाजार में दस्तक, जानिए संभावित कीमत व फीचर

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के कुछ फीचर्स भी कंफर्म किए हैं। Reno 10 Pro सीरीज में 64MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह सीरीज Qualcomm Snapragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकती है। इस सीरीज के प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिल सकता है, जबकि Reno 10 5G में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिल सकता है। फोन के अन्य फीचर्स चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट्स की तरह हो सकते हैं। news और पढें: Oppo Reno 10 Series भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त कैमरा फीचर

Oppo Reno 10 Series के फीचर्स

यह स्मार्टफोन सीरीज 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकती है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। फोन 4,600mAh बैटरी और SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इस सीरीज के टॉप मॉडल में 64MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसें 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन के प्रोसेसर और कैमरा में मॉडल के हिसाब से बदलाव हो सकते हैं। ओप्पो की यह सीरीज 10 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी और इसकी सेल 20 जुलाई को आयोजित हो सकती है।