29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 10 Series के ये स्मार्टफोन जल्द होंगे भारत में लॉन्च, BIS पर हुए लिस्ट

Oppo Reno 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इसका मतबल है कि कंपनी भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: May 11, 2023, 12:15 PM IST

OPPO-Reno-8-New-4

Story Highlights

  • Oppo Reno 10 सीरीज के केवल दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होंगे।
  • फोन्स के मॉडल नंबर का खुलासा हो गया है।
  • स्मार्टफोन्स को BIS लिस्टिंग में देखा गया है।

Oppo Reno 10 Series पिछले काफी समय से चर्चा में है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G लॉन्च कर सकती है। ओप्पो ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हाल में सीरीज को Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इसमें दो स्मार्टफोन Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G शामिल हैं। इसका मतलब है कि कंपनी सीरीज के इन दो स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्चिंग से पहले फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Oppo Reno 10 Pro और Pro+ 5G भारत में होंगे लॉन्च

बता दें कि Oppo Reno 10 Pro और Oppo 10 Pro+ 5G को इससे पहले TRDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन्स के मॉडल नंबर का खुलासा हो गया है। साथ ही, फोन्स के ऑफिशियल नाम भी पता चल गए हैं।

कंपनी सीरीज को विभिन्न मार्केट में लॉन्च करेगी। Oppo Reno 10 Pro और Oppo 10 Pro+ 5G दोनों प्रीमियम फोन्स को BIS सर्टिफिकेशन में देखा गया है। लिस्टिंग की मानें तो दोनों स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। Reno 10 Pro का मॉडल नंबर CPH2525 और प्रो प्लस वेरिएंट का CPH2521 है।

Pricebaba की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन को इन मॉडल नंबर के साथ ही TRDA सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया था। इसका मतलब है कि फोन्स को इन मॉडल नंबर के साथ कंपनी जल्द भारत में उतार सकती है।

फोन्स के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो पिछली लीक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों फोन्स का डिजाइन एक समान होगा। प्रो प्लस वेरिएंट में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन 50MP के मेन कैमरे, 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP के पेरीस्कोप लेंस के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ 16GB RAM मिलने की उम्मीद है।

Oppo Reno 10 Pro की बात करें तो फोन MediaTek Dimensity 8200 SoC और 12GB तक RAM के साथ आ सकता है। इसमें 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। फोन 32MP के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है।

TRENDING NOW

स्मार्टफोन्स के बारे में अभी सभी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय फोन्स की लॉन्च डेट से लेकर स्पेसिफिकेशन तक, कई डिटेल शेयर कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language