comscore

OPPO K12x 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, ऑफिशियल लुक और फीचर्स से उठा पर्दा

OPPO K12x 5G फोन भारत में दस्तक देने वाला है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट और प्रमुख फीचर्स रिवील कर दिए हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 22, 2024, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO K12x 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • फोन में मिलेगा डुअल रियर कैमरा
  • फोन Flipkart पर हुआ लिस्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO K12x 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की K सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर इस फोन की लॉन्चिंग टीज करना शुरू कर दिया है। साथ ही ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart पर फोन लॉन्च डेट के साथ लिस्ट हो चुका है। आपको बता दें, भारत से पहले OPPO K12x 5G फोन चीनी मार्केट में दस्तक दे चुका है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 5500mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

OPPO K12x 5G फोन को कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर टीज करना शुरू कर दिया है। इसी के साथ Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 29 जुलाई को दस्तक देगा। इस साइट के जरिए फोन के कलर ऑप्शन और प्रमुख फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ चुकी है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

यह फोन दो कलर ऑप्शन Breeze Blue और Midnight Violet में पेश किया जाएगा। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ फ्लैग लाइट रिंग मॉड्यूल में स्थित होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट मिलेगा।

OPPO K12x 5G: Specifications

जैसे कि हमने बताया OPPO K12x 5G फोन भारत से पहले चीन में दस्तक दे चुका है। इस फोन के फीचर्स OnePlus Nord CE 4 Lite 5G जैसे होंगे। चीनी वेरिएंट की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं, डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 2100 Nits की है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।