Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2025, 11:50 AM (IST)
Oppo मोबाइल फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए जल्द नया स्मार्टफोन Oppo Find X9 Pro लाने वाला है। इस अपकमिंग मोबाइल फोन की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिनसे एक्सपेक्टेड फीचर्स की जानकारी मिली है। हालांकि, अब कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Zhou Yibao कैमरा से जुड़ी डिटेल साझा की है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट या फिर कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: 50MP कैमरा, 5630mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले OPPO Find X8 पर 5000 का Discount, दोबारा नहीं मिलेगा चांस
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Zhou Yibao ने चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो (Weibo) पर एक इमेज पोस्ट की है। इसमें कैमरा किट को देखा जा सकता है, जिसका उपयोग अपकमिंग Oppo Find X9 Pro 5G के साथ किया जाएगा। और पढें: Oppo F31 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 2 फोन की दिखी पहली झलक
इस किट में में Magnet का इस्तेमाल किया है, जिससे यूजर्स किट की एक्सेसरीज को आसानी से अटैच कर पाएंगे। इससे शूटिंग करना बहुत आसान हो जाएगा। इसे Hasselblad तैयार कर रही है। यह एक प्रोटोटाइप है। असल प्रोडक्ट इससे थोड़ा अलग हो सकता है।
इससे पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया कि किट में टेलीकर्न्वटर लेंस को भी जगह दी जाएगी, जो फाइंड एक्स 9 प्रो के 200MP लेंस की परफॉर्मेंस को कई गुना बढ़ा देगा। इससे अधिक जूम के साथ शानदार फोटो क्लिक की जा सकेगी।
अब तक आई लीक्स के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स 9 प्रो में 6.78 इंच का एलटीपीओ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 9500 चिप और 16 जीबी रैम दी जाएगी। साथ ही, 7,500mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
यह अपकमिंग स्मार्टफोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है।