comscore

Oppo Find X8 Ultra फोन के खास स्पेसिफिकेशन हुए कन्फर्म, जानें कब होगा लॉन्च

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन को जंबो बैटरी के साथ लाया जाएगा। कंपनी ने फोन के खास स्पेसिफिकेशन के साथ पेश कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 09, 2025, 04:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन 10 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसके खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। ओप्पो ने स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन बता दिए हैं। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट दिया जाएगा। फोन में पावरफुल बैटरी पैक दिया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। Oppo के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Oppo Find X8 Ultra 5G Key Specs

Oppo Find X8 Ultra स्मार्टफोन के लेटेस्ट टीजर में ओप्पो ने अपकमिंग Find X8 Ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6.82 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले भी मिलेगा, जिसका पिक्सल रेजलूशन 2k और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 1.3mm के पतले बेजल्स दिए जाएंगे। स्मार्टफोन ColorOS पर बेस्ड OS पर रन करेगा। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6100mAh की बैटरी मिलेगी। news और पढें: Oppo Find X8 Ultra में मिलेगी 6100mAh बैटरी, 35 मिनट में होगा फुल चार्ज

अपकमिंग अल्ट्रा स्मार्टफोन में डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी जाएगी। फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। स्मार्टफोन के रियर में 50MP का Sony Lytia LYT-900 सेंसर दिया जाएगा। फोन में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। news और पढें: OPPO Find X8 Ultra मचाएगा तबाही- 5 रियर कैमरा के साथ देगा दस्तक! तस्वीर आई सामने

कितने वेरिएंट में आएगा फोन?

फोन कई कलर ऑप्शन Hoshino Black, Moonlight White और Morning Light में आएगा। बता दें कि फोन 10 अप्रैल, 2025 को केवल चीन में लॉन्च होगा। अभी भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग की डिटेल सामने नहीं आई है। चीन में यह फोन प्री-रिजर्वेशन के लिए चीन में उपलब्ध है। इसके कई वेरिएंट लिस्ट किए गए हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज से लैस होगा। स्मार्टफोन की कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।