
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2024, 04:06 PM (IST)
Oppo Find X8 सीरीज भारत में कल 21 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इस सीरीज की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। इसके अलावा, कंपनी फोन के कई फीचर्स ऑफिशियल कर चुकी है। यह सीरीज MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस होगी। वहीं, गेमिंग के लिए इसमें कई धाकड़ फीचर्स मौजूद होंगे। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Oppo Find X8 Series की भारत में पहली सेल आज, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स
टिप्सटर Yogesh Brar ने X (Twitter) के जरिए Oppo Find X8 सीरीज की कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। लीक के मुताबिक, ओप्पो एक्स8 फोन की कीमत भारत में 65,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच होगी। वहीं, Oppo X8 Pro की कीमत 90000 रुपये के आसपास होगी। और पढें: Oppo Find X8 Series भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
OPPO FIND X8 series expected price range
और पढें: Upcoming Mobile Phones In India: Realme GT 7 Pro से लेकर Oppo Find X8 सीरीज तक, नवंबर में भारत आ रहे ये स्मार्टफोन
Find X8 : Rs 65-70k
Find X8 Pro : Rs 90k+Pricing is good or bad?
What are your thoughts?— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) November 19, 2024
फीचर्स की बात करें, तो Oppo Find X8 सीरीज MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस होगी। यह नई चिप मौजूदा प्रोसेसर की तुलना में 35 प्रतिशत फास्ट होगी। गेमिंग के लिए इसमें G925 जीपीयू दिया है। इसके अलावा, फोन में 6.59 इंच व 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है। फोन में स्टार ग्रे और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन में Hasselblad कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा चल रहा है। प्रो मॉडल 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5,630mAh की हो सकती है। वहीं, दूसरा फोन 5,910mAh की होगी।
जैसे कि हमने बताया Oppo Find X8 सीरीज भारत में कल 21 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। यह सीरीज कल सुबह 10.30 बजे भारत में लॉन्च होगी।