comscore

Oppo Find X8 Series की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Oppo Find X8 Series का मैजिक बॉक्स कैंपेन ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट पर चल रहा है। इससे लाइनअप की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है, लेकिन अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 30, 2024, 09:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X8 सीरीज को कुछ दिन पहले चीन में पेश किया गया था। इस लाइनअप के तहत OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को उतारा गया। इन दोनों मोबाइल फोन्स को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हाल ही में दोनों फोन्स को BIS सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया। अब कंपनी ने फाइंड एक्स8 सीरीज का प्रमोशनल कैंपेन भारत में शुरू कर दिया गया है। news और पढें: OPPO Find X8 Pro 5G फोन 5000 रुपये सस्ता खरीदें, OPPO Find X9 Pro लॉन्च से पहले गिरी कीमत

Oppo Find X8 Magic Box

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Find X8 का मैजिक बॉक्स कैंपेन ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है, जो 10 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान बॉक्स को 99 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें ग्राहकों को 50 हजार ओप्पो प्वाइंट मिलेंगे। इसके अलावा, लकी ग्राहकों को फाइंड एक्स8 कूपन भी मिलेगा, जिसे रिडीम करने पर फोन मुफ्त में मिलेगा। news और पढें: 50MP+50MP+50MP कैमरा वाले OPPO Find X8 5G पर 5000 रुपये का Discount, सुनहरी डील न करें मिस

मैजिक बॉक्स कैंपेन होने के 24 घंटे के भीतर प्वाइंट और कूपन क्रेडिट कर दिए जाएंगे। मुफ्त फोन कूपन प्रति ग्राहक 2 यूनिट तक सीमित है और ये 31 दिसंबर 2024 को एक्सपायर हो जाएंगे। यह कैंपेन 10 नवंबर तक चलेगा। इससे फोन की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। साथ ही, संकेत मिल रहा है कि इसे नवंबर के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ओप्पो ने अभी तक इस सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।

Find X8 के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एक्स 8 में 6.59 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस फोन में Android 15 पर काम करने वाला ColorOS 15 दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो फाइंड एक्स 8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। इसमें लाइव, नाइट, पोट्रेट और टाइम लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी

Oppo Find X8 में 5630mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।