comscore

Oppo Find X8 Series इस दिन भारत में देगी दस्तक, मिलेगी Xiaomi को जोरदार टक्कर

Oppo Find X8 Series की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस लाइनअप को अगले हफ्ते बाजार में उतारा जाना है। बता दें कि इस स्मार्टफोन सीरीज को अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 11, 2024, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X8 Series को पिछले महीने चीन में पेश किया गया था। इस लाइनअप के तहत Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro को उतारा गया। अब इन दोनों डिवाइस की इंडिया लॉन्च डेट आ गई है। साथ ही, अपकमिंग फोन्स की प्री-बुकिंग भी आज यानी 11 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है। news और पढें: Oppo Find X8 सीरीज की इंडियन कीमत हुई लीक, 21 नवंबर को होगा लॉन्च

Oppo Find X8 Series India Launch Date

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो के अनुसार, Oppo Find X8 सीरीज को 21 नवंबर 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को आज से 999 रुपये में प्री-बुक किया जा सकेगा। अच्छी बात यह है कि प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को गिफ्ट हैम्पर मिलेगा, जिसमें कार चार्जर, ईयरबड्स और टाइप-सी वूक केबल फ्री मिलेगी। साथ ही, 55 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू भी दी जाएगी। इतना ही नहीं प्री-बुक करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई भी मिलेगी।

Oppo Find X8 Series Specifications

यदि चीन में लॉन्च हुई फाइंड एक्स 8 सीरीज भारत आती है, तो फाइंड एक्स 8 में 6.59 इंच और एक्स 8 प्रो में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इनमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ-साथ 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये दोनों फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

ओप्पो फाइंड एक्स 8 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फाइंड एक्स 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर, 50MP के दो पेरीस्कोप लेंस और एक 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है।

Oppo Find X8 में 5630mAh की बैटरी दी गई है, जबकि फाइंड एक्स 8 प्रो में 5910mAh बैटरी मिलती है। इन दोनों की बैटरी 80 वॉट फास्ट चार्जिंग और 50MP का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। दोनों में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, 5जी, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, ऑडियो जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।