06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Find X7 सीरीज की बैटरी लीक, प्रोसेसर डिटेल भी आई सामने

Oppo Find X7 सीरीज आने वाली है। इस लाइनअप के तहत तीन फोन Find X7, Find X7 Pro के साथ Find X7 Ultra को उतारा जा सकता है। इसमें दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 13, 2023, 02:14 PM IST

oppo

Story Highlights

  • Oppo Find X7 सीरीज आने वाली है।
  • सीरीज के तहत तीन डिवाइस को उतारा जा सकता है।
  • फोन्स में दमदार प्रोसेसर और बैटरी मिलने की संभावना है।

Oppo Find X7 सीरीज अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज के तहत Find X7, Find X7 Pro के साथ Find X7 Ultra को पेश किया जा सकता है। इन सभी वेरिएंट्स के डिस्प्ले और कैमरा से जुड़ी डिटेल लीक हो चुकी है। अब इसकी बैटरी से जुड़ी जानकारी सामने आई है। साथ ही, इन तीनों स्मार्टफोन की चिपसेट भी लीक हुई है।

पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Find X7 में मीडियाटेक का Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया जाएगा, जबकि Oppo Find X7 Pro और Find X7 Ultra में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा। इसके अलावा, फाइंड एक्स 7 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, फाइंड एक्स प्रो में 4,860mAh और अल्ट्रा वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

ऐसे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स के अन्य स्पेसिफिकेशन्स

पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स 7 सीरीज के तीनों मोबाइल फोन्स में AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इनका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। तस्वीरें क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन्स में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए फोन्स में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।

Oppo Find X7 सीरीज कब होगी लॉन्च

स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने फाइंड एक्स 7 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन लाइनअप को जनवरी 2024 के अंत या फिर फरवरी 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के फोन्स की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।

Oppo A38 की डिटेल

इस साल सितंबर में लॉन्च हुए Oppo A38 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज दी गई है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 50MP का मेन और दूसरा 2MP का डेप्थ लेंस है। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और डुअल सिम स्लॉट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language