comscore

OPPO ला रहा है एक धांसू स्मार्टफोन, 32MP सेल्फी कैमरा समेत होंगी ये खूबियां

OPPO Find X6 Pro का मीडियाटेक डाइमेंसिटी वेरिएंट को स्पॉट किया गया है। यह मोबाइल स्नैपड्रैगन वेरिएंट में भी लॉन्च होगा। इस फोन में बैक पैनल पर 32MP का कैमरा और 50MP का कैमरा दिया है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 27, 2023, 12:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO Find X6 Pro में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
  • चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर Dimensity Edition को देखा है।
  • ओप्पो के इस मोबाइल को स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम OPPO Find X6 Pro होगा। इस मोबाइल का Dimensity Edition स्पॉट किया गया है। वहीं यह स्मार्टफोन Snapdragon में भी उपलब्ध होगा। यह एक फ्लैगशिप सीरीज है और कंपनी फाइंड सीरीज में लेटेस्ट हार्डवेयर और फीचर्स का इस्तेमाल करती है। OPPO Find X6 Pro के डाइमेंसिटी एडिशन को चीनी की CMIIT certification प्लेटफॉर्म के डाटाबेस में स्पॉट किया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने बीते साल स्वदेश में Find X5 और Find X5 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। news और पढें: इन दमदार फीचर्स के साथ आया Oppo Find X6 Pro, देखें फर्स्ट लुक

चीन के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर PGFM10 और PGEM10 नंबर को स्पॉट किया है। इन मॉडल्स नंबर के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह OPPO Find X6 और OPPO Find X6 Pro हैं। जबकि CMIIT अथोरिटी ने न्यू मॉडल नंबर PHS110 को अप्रूवल दिया है, जो ओप्पो फाइंड एक्स 6 सीरीज का है, जिसको लेकर दावा किया है कि यह Find X6 Pro Dimensity Edition है। news और पढें: Oppo Find X6 सीरीज 21 मार्च को देगी दस्तक, लॉन्चिंग से पहले जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत और कैमरा सेटअप

Dimensity 9200 का हो सकता है इस्तेमाल

OPPO Find X6 Pro Dimensity Edition में Dimensity 9200 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसको जल्द ही ऑफिशियल किया जा सकता है। इस चिपसेट के साथ LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज का इस्तेमाल किया जाएगा। चिपसेट को छोड़कर दोनों स्मार्टफोन में एक जैसे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे।

OPPO Find X6 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

OPPO Find X6 Pro को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें दावा किया है कि इस फोन में 6.8 या 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Quad HD+ रेजोल्यूशन देता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है। इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

OPPO Find X6 Pro का संभावित कैमरा

OPPO Find X6 Pro में सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट्स है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 Megapixel का कैमरा है, जो Sony IMX890 सेंसर के साथ आती है। अन्य दो कैमरे भी 50-50MP के हैं। यह मोबाइल 5000mAh की बैटरी और 100W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें 50W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। यह मोबाइल Android 13 बेस्ड ColorOS 13 ओएस पर काम करता है। यह इस साल के मार्च तक लॉन्च हो सकता है।