
Oppo F29 Pro 5G स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। पिछले काफी समय से यह फोन चर्चा में बान हुआ है। स्मार्टफोन को पहले ही भारत की सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS (Bureau of Indian Standards) पर स्पॉट किया जा चुका है। वेबसाइट पर ओप्पो के एक स्मार्टफोन को CPH2705 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। इसके बाद, पिछले हफ्ते BIS सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि यह Oppo F29 Pro 5G स्मार्टफोन होगा। अब एक लोकप्रिय टिप्सटर ने फोन के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। आइये, जानते हैं।
लोकप्रिय टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने अनुसार, Oppo F29 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज से लैस होने की उम्मीद है।
फोन में कंपनी पावर के लिए 6000mAh की जंबो बैटरी दे सकती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। लीक में बताया गया है कि फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
लीक रिपोर्ट में बताए गए फीचर्स इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि Oppo F29 Pro स्मार्टफोन को Oppo A5 pro के रीब्रांड मॉडल के तौर पर लाया जा सकता है।
अभी तक ओप्पो ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। उम्मीद है कि स्मार्टफोन इस महीने यानी मार्च के अंत या फिर अप्रैल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा है तो जल्द ही कंपनी फोन को टीज करना शुरू करने वाली है। साथ ही, लॉन्च डेट भी अनाउंस कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language