
OPPO F27 Pro + 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह F-सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इस मोबाइल फोन को फ्लैगशिप कॉसमॉस रिंग डिजाइन दिया गया है। इसकी बॉडी मजबूत है और इसको IP69 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह पानी में गिरने के बाद भी काम करेगा। टॉप फीचर्स पर आए, तो स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इस हैंडसेट में MediaTek प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग और 64MP का कैमरा मिलता है।
कर्व्ड डिस्प्ले
64MP कैमरा
MediaTek Dimensity 7050
5,000mAh बैटरी
67W फास्ट चार्जिंग
Android 14
OPPO F27 Pro + 5G की डैमेज प्रूफ बॉडी है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। हाई परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दी गई है। इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में जबरदस्त स्पीकर दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं।
ओप्पो एफ27 प्रो प्लस में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 64MP का लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
OPPO F27 Pro + में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
ओप्पो एफ 27 प्रो प्लस फोन मिडनाइट नेवी और डस्क पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 13 जून 2024 से शुरू हो गई है। इसकी सेल 20 जून 2024 से शुरू होगी और इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) व अमेजन इंडिया (Amazon) से खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language