
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2024, 12:29 PM (IST)
OPPO F27 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है, जिसे OPPO F27 सीरीज के तहत पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी OPPO F27 Pro+ फोन भारत में लॉन्च कर चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67-inch AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
कंपनी ने OPPO F27 5G फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन की सेल Flipkart, Amazon व OPPO India पर लाइव हो गई है। इस फोन पर 2500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
Introducing OPPO F27 5G – A flaunt-worthy design!
Light Up Every Moment with the enchanting Halo Light in your camera module that can change colors be it single or multi-coloured.#DareToFlaunt #OPPOF275GBuy now: https://t.co/auTAHmxFzi pic.twitter.com/OGs43Nrhga
— OPPO India (@OPPOIndia) August 20, 2024
फीचर्स की बात करें, तो OPPO F27 5G फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB RAM व 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन की स्टोरेज 256GB तक की है। यह फोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का OV50D प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 163.05 × 75.75 × 7.69 mm और 187 ग्राम है।