
Oppo A79 5G भारत में लॉन्च हो गया है। ओप्पो का यह बजट फोन साल की शुरुआत में पेश हुए Oppo A78 5G का अपग्रेड मॉडल है। फोन में 50MP कैमरा, 8GB RAM, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलता है। ओप्पो के इस फोन के बैक में पिछले मॉडल के मुकाबले नए डिजाइन का कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। इस फोन को 28 अक्टूबर यानी कल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग आज से कर सकते हैं। इससे पहले ओप्पो ने हाल ही में Find N3 Flip को भारत में पेश किया है।
ओप्पो का यह बजट स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 128GB में आता है। फोन की कीमत 19,999 रुपये है और इसे दो कलर ऑप्शन- Glowing Green और Mystery Black में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, इसे 3,333 रुपये की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के माध्यम से किया जाएगा।
ओप्पो के इस बजट स्मार्टफोन में 6.71 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसका टच सैम्पलिंग रेट 180Hz है। फोन में सेंटर अलाइंट पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MTK6833 यानी MediaTek Dimensity 700 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 128GB UFS2.2 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
Oppo A79 5G में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W SuperVOOC USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन ब्लूटूथ 5.3, Wi-Fi, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें IPX4 यानी वाटर स्प्लैश प्रोटेक्शन फीचर भी मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लाइट मिलता है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language