
OPPO ने इस साल की शुरुआत में OPPO A78 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। अब कंपनी ने इसके 4G वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद शाओमी, वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स से होगा।
1. AMOLED स्क्रीन
2. Snapdragon 680 चिपसेट
3. 128GB स्टोरेज
4. 50MP कैमरा
5. 5000mAh बैटरी
6. 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
7. Android 13
ओप्पो ए78 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और कलर गेमट DCI-P3 95 प्रतिशत है। इसमें सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 लगा है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम के Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ Adreno 610 GPU दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8GB LPDDR4X RAM और 1TB एक्सपेंड होने वाली 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का रियर और 2MP का पोट्रेट लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।
OPPO A78 स्मार्टफोन 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में Dual 4G VoLTE, वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, इस डिवाइस का वजन 180 ग्राम है।
OPPO A78 स्मार्टफोन की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इस कीमत में केवल 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। हालांकि, इस फोन की सेल डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है।
पिछले महीने लॉन्च हुए Oppo Reno 10 5G की बात करें, तो डिवाइस की कीमत मिड-प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस मोबाइल फोन में 6.7 का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है। इसकी स्क्रीन 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें Mediatek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 64MP का लेंस, दूसरा 32MP का टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
ओप्पो रेनो 10 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 67W SiperVOOC Flash Charge का सपोर्ट मिला है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language