Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 21, 2023, 09:47 AM (IST)
Oppo A59 5G भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। भारत में ओप्पो ए सीरीज के कई स्मार्टफोन मिलते हैं। अब कंपनी इसमें एक नया नाम जोड़ने वाली है। ओप्पो ने ट्वीट करके स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म किया है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है। उम्मीद है कि जल्द कंपनी इसकी घोषणा करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में अपकमिंग स्मार्टफोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। टिप्स्टर ने फोन के सभी फीचर्स के साथ कीमत बताई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: 5000mAh बैटरी, 8GB RAM और 13MP कैमरा वाले Oppo A59 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें Offer
Oppo India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट किया है। इसमें बताया है कि Oppo A59 5G की रिलीज के लिए तैयार, फोन को अपने यूनिक और एलीगेंट डिजाइन के साथ स्पॉटलाइट चुराने के लिए डिजाइन किया गया! इसके बाद ट्वीट में Coming Soon लिखा है। और पढें: 5000mAh बैटरी, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले Oppo A59 5G को मात्र 510 रुपये में घर लाने का मौका, मिल रहा Offer
साथ ही एक एक फोटो भी दी गई है। इसमें फोन का बैक पैनल साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पोस्टर से कन्फर्म हो गया है कि स्मार्टफोन में बैक साइड डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लगा मिलेगा। नीचे की तरह ओप्पो की ब्रांडिंग की गई है। राइट साइड में पावर बटन भी मिल रहा है। पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।
Prepare for the reveal of the OPPO A59 5G, designed to steal the spotlight with its unique and elegant design!
Coming Soon! pic.twitter.com/Xhr3OPQMQe
— OPPO India (@OPPOIndia) December 20, 2023
लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने फोन के फीचर्स बताए हैं। उनके ट्वीट के अनुसार, स्मार्टफोन में 6GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 6.56 इंच का LCD नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही फोन Android 13 पर बेस्ड Color OS 13.1 पर रन करेगा। इसमें 13MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी से लैस होगा। फोन का वजन 187 ग्राम होगा।
कीमत की बात करें टिप्स्टर के अनुसार, फोन के 4GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये होगी। फोन Starry Black और Silk Gold कलर ऑप्शन में आएगा। सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्च के दौरान गही पता चलेंगे।
Exclusive ⭐
Oppo A59 5G Indian variant specifications and price.
4GB+128GB 💰 ₹14,999
6GB+128GB 💰 ₹16,999Specifications
📱 6.56″ LCD notch display
90Hz refresh rate
🔳 MediaTek Dimensity 6020 chipset
🍭 Android 13 Color OS 13.1
📸 13MP+2MP rear camera
📷 8MP front… pic.twitter.com/yQolnWSaTE— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 20, 2023
Trending Now