
OPPO ने A-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह OPPO A5 5G है, जिसके फ्रंट में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसकी बॉडी बहुत मजबूत है। इसमें फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का शानदार कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 128GB की स्टोरेज और MediaTek की चिपसेट मिलती है। आइए जानते हैं नए डिवाइस की कीमत और उसमें मिलने वाले फीचर की डिटेल…
OPPO A5 5G को Aurora Green और Mist White कलर में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। इसके 8GB + 128GB मॉडल का प्राइस 16,999 रुपये रखा गया है। इसकी सेल जल्द शुरू होगी और इसे ऑफिशियल साइट व ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
OPPO A5 5G में 6.67 इंच की HD+ स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसको प्रोटेक्ट करने के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास भी लगाया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर, ARM Mali-G57 MC2@1072MHz GPU और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे microSD की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन Android 15 से लैस Color OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए 50MP का प्राइमरी और 2MP का मोनोक्रोम लेंस मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
ओप्पो के नए स्मार्टफोन की बैटरी 6000mAh की है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G VoLTE, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
इस 5जी स्मार्टफोन को Military-grade Durability MIL-STD-810H का सर्टिफिकेशन मिला है। इसके साथ IP65 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि फोन की बॉडी बहुत मजबूत है और पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगा। इसका वजन 194 ग्राम और डायमेंशन 165.71×76.24×7.99mm है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language