comscore

Oppo A18 फोन 5,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से कम

Oppo A18 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट फोन है, जिसे 10 हजार से कम की कीमत में लॉन्च किया गया है। जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Oct 05, 2023, 07:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo A18 में मिलती है 5000mAh की बैटरी
  • फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से है लैस
  • सेल्फी कैमरा 5MP का है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo A18 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन सितंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब फाइनली कंपनी ने इस बजट-रेंज स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो का यह फोन 6.56 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का बैक कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000nAh की है। इतना ही नहीं ओप्पो का यह सस्ता फोन वॉटर रसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। जानें फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Oppo A18 Price in India

कंपनी ने Oppo A18 स्मार्टफोन को भारत में सिंगल 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन की कीमत महज 9,999 रुपये है। ओप्पो ए18 फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें Glowing Black व Glowing Blue शामिल हैं। इस फोन की सेल ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।

Oppo A18 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो ओप्पो ए18 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1612 x 720 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के फोन में 5MP कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस फोन को IP54 रेटिंग के साथ पेश किया है, जो कि इस पानी की बौछारों से बचाकर रखेगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ व सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।