
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 25, 2025, 12:45 PM (IST)
OnePlus Pad 3
OnePlus ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उसका नया टैबलेट OnePlus Pad 3 सितंबर 2025 में भारत में लॉन्च होगा। जुलाई में कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी थी और अब Amazon इंडिया और Flipkart पर इसका माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुका है। इसका मतलब है कि लॉन्च के बाद यह टैबलेट सीधे इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसे अब तक का अपना सबसे एडवांस्ड टैबलेट बता रही है, जिसमें नया डिजाइन, दमदार प्रोसेसर और आधुनिक AI फीचर्स शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि भारत में यह केवल Wi-Fi वेरिएंट में मिलेगा, इसमें SIM स्लॉट नहीं दिया जाएगा। और पढें: Flipkart Offers on Tablets: सस्ते में घर लाएं महंगे Tabs, मिल रहा 5000 तक का महा Discount
OnePlus Pad 3 को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। पहला मॉडल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि दूसरा 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला होगा। यह दो कलर्स Frosted Silver और Storm Blue में उपलब्ध रहेगा। इसके साथ कंपनी अलग से कुछ प्रीमियम एक्सेसरीज भी बेचेगी जैसे OnePlus Stylo 2, OnePlus Smart Keyboard और OnePlus Folio Case, डिजाइन की बात करें तो यह सिर्फ 5.97mm पतला ऑल-मेटल यूनिबॉडी टैबलेट है, जो हल्का और स्टाइलिश दिखता है। इसमें नया Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर है जो CPU, GPU और AI प्रोसेसिंग तीनों मामलों में पिछली जनरेशन से काफी बेहतर है। और पढें: 5 सितंबर से शुरू होगी OnePlus Pad 3 की सेल, मिलेंगे खास ऑफर्स और इतनी होगी कीमत
इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसकी 12,140mAh की बैटरी है, जिसे कंपनी ने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी बताया है। यह 18 घंटे तक लगातार वीडियो चलाने और लगभग 6 घंटे तक हाई क्वालिटी गेम खेलने की क्षमता रखती है। साथ ही इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। डिस्प्ले में 3.4K रिजॉल्यूशन, 315 PPI डेंसिटी और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। Dolby Vision HDR, 12-बिट कलर डेप्थ और 900 निट्स ब्राइटनेस इसे और शानदार बनाते हैं। मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें आठ-स्पीकर का सेटअप है, जो Hi-Res Audio और LHDC को सपोर्ट करता है। और पढें: OnePlus Pad 3 से उठा पर्दा, 13.2 इंच स्क्रीन के साथ मिली जंबो बैटरी
OnePlus Pad 3 को बाकी टैबलेट्स से अलग बनाने के लिए इसमें कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इनमें AI Translation, AI Summary, AI Writer, AI Speak और Circle to Search जैसे ऑप्शन शामिल हैं। साथ ही इसमें Google Gemini इंटीग्रेशन और एक खास AI बटन भी मौजूद है, जिससे ये टूल्स तुरंत इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह टैबलेट OnePlus स्मार्टफोन्स के साथ नोटिफिकेशन सिंक, वीडियो शेयरिंग और क्लिपबोर्ड शेयरिंग जैसी सुविधाएं देता है। इसके अलावा Mac डिवाइसेज से कनेक्ट होकर फाइल ट्रांसफर और प्राइवेसी कंट्रोल्स जैसी एडवांस्ड खूबियां भी मिलती हैं। कुल मिलाकर OnePlus Pad 3 उन लोगों के लिए बनाया गया है जो पावरफुल परफॉर्मेंस, लंबा बैटरी बैकअप और नए जमाने के AI फीचर्स एक साथ चाहते हैं।