
OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले कई महीनों से खबरों में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इसके साथ ही फोन की प्राइसिंग डिटेल भी मिली है। इस ही बीच OnePlus के फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट भी आ गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, फीचर या फिर कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
टिप्सटर Max Jambor ने ट्वीट कर बताया कि OnePlus Open लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को 19 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, मैक्स ने फोन के फीचर या फिर कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
OnePlus today announced that #OnePlusOpen is launching “soon”
Now let me tell you what soon means: The very first foldable smartphone from @OnePlus is launching October 19th! 🗓️
I’m truly excited about this device!
— Max Jambor (@MaxJmb) September 20, 2023
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus Open की इनर स्क्रीन 7.8 इंच की होगी, जबकि इसके कवर डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच होगा। इसकी दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज और 16GB रैम तक रैम मिलने की उम्मीद है।
वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 32MP का पेरिस्कोप सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए भी 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
हालियां लीक्स के अनुसार, वनप्लस ओपन की कीमत 1,20,000 रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है। इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5 और Pixel Fold जैसे फोल्डेबल डिवाइस से होगा। इस फोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language