comscore

OnePlus Open की लॉन्च डेट हुई लीक, इस दिन शानदार फीचर के साथ देगा दस्तक

OnePlus Open इस समय अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस डिवाइस के फीचर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। अब इसकी लॉन्च डेट सामने आई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 20, 2023, 06:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Open अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है।
  • फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।
  • फोल्डेबल फोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले कई महीनों से खबरों में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इसके साथ ही फोन की प्राइसिंग डिटेल भी मिली है। इस ही बीच OnePlus के फोल्डेबल फोन की लॉन्च डेट भी आ गई है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, फीचर या फिर कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: OnePlus Open यूजर्स की मौज, मिला धमाकेदार OxygenOS 15 अपडेट, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

इस दिन हो सकता है लॉन्च फोन

टिप्सटर Max Jambor ने ट्वीट कर बताया कि OnePlus Open लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को 19 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, मैक्स ने फोन के फीचर या फिर कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। news और पढें: 1TB स्टोरेज, 64MP कैमरा और 16GB रैम वाले Oneplus Open पर धमाका डील, मिल रहा 20 हजार का डिस्काउंट

ऐसे हो सकते हैं OnePlus Open के फीचर

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो OnePlus Open की इनर स्क्रीन 7.8 इंच की होगी, जबकि इसके कवर डिस्प्ले का साइज 6.3 इंच होगा। इसकी दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज और 16GB रैम तक रैम मिलने की उम्मीद है।

वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 32MP का पेरिस्कोप सेंसर शामिल होगा। सेल्फी के लिए भी 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

कितनी होगी कीमत

हालियां लीक्स के अनुसार, वनप्लस ओपन की कीमत 1,20,000 रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है। इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5 और Pixel Fold जैसे फोल्डेबल डिवाइस से होगा। इस फोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद मिलेगी।