
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को हाल ही में भारतीय बाजार में उतारा गया है। वनप्लस के पहले 108MP कैमरा वाले फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस अब इस फोन को रीब्रांड करके अमेरिकी बाजार में उतारने वाला है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को Google Play Console पर लिस्ट किया गया है। OnePlus का यह अपकमिंग फोन अमेरिकी बाजार में Nord N30 के नाम से पेश हो सकता है। आइए, जानते हैं फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में…
Google Play Console पर वनप्लस का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर OP5958L1 के नाम से लिस्ट हुआ है। इस फोन का मार्केटिंग नाम OnePlus Nord N30 लिस्ट है। गूगल प्ले लिस्टिंग में फोन के मुख्य फीचर्स भी सामने आए हैं।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया जा सकता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इस फोन का डिस्प्ले 20:9 आसपेक्ट रेश्यो, 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। वनप्लस के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा, जो 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।
OnePlus Nord N30 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का ही मैक्रो सेंसर मिलेगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। वनप्लस का यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक, Wi-Fi और Bluetooth फीचर्स मिलेंगे। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।
वनप्लस के इस अपकमिंग फोन के सभी फीचर्स OnePlus Nord CE 3 Lite की तरह हो सकते हैं, जिसे भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग फोन के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language