17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE5 के स्पेसिफिकेशन लीक, अगले महीने देगा बाजार में दस्तक!

OnePlus Nord CE5 को OnePlus Nord CE4 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच फोन के सभी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 15, 2025, 10:51 AM IST

OnePlus Nord CE4 5G Neww (2)

OnePlus Nord CE5 कंपनी का नया स्मार्टफोन है, जो इस समय अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग की लॉन्चिंग से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब हैंडसेट के फीचर्स लीक हो गए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक नॉर्ड सीई5 के लॉन्च, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

जीएसएम एरिना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट, 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

इस हैंडसेट में 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए हैंडसेट में 50MP का Sony Lytia LYT-600 लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। इसका अपर्चर f/2.2 होगा।

बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन में लेटेस्ट Android 15 मिलेगा। सुरक्षा के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।

संभावित कीमत

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5 की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 25 हजार के आसपास होगी। इसे मई की शुरुआत में उतारा जा सकता है, जिससे बाजार में वीवो, शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों को टक्कर मिलेगी।

OnePlus 13 की डिटेल

बताते चलें कि वनप्लस 13 को पिछले साल 2024 में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। टॉप स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 6.82 इंच का ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 8 Elite और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

वनप्लस 13 Gemini और AI Intelligent सर्च से लैस है। इसको IP69 & IP68 की रेटिंग मिली है। घंटों काम करने के लिए फोन में 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language