
OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह कंपनी का नया बजट फोन होने वाला है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन OnePlus Nord CE3 Lite 5G का सक्सेसर होने वाला है। कंपनी ने साइट पर फोन का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने ऐलान किया था कि 18 जून शाम 7 बजे कंपनी नया फोन लेकर आने वाली है। वहीं, अब कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि कंपनी जल्द ही OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन लेकर आने वाली है। जानें भारत में कब लॉन्च होगा यह फोन।
OnePlus India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 24 जून शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्टर में फोन ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।
Meet the all-new, “Mega Blue” #OnePlusNordCE4Lite.#ComingSoon pic.twitter.com/S7MRTYSa7j
OnePlus 13s Review: कॉम्पैक्ट डिजाइन में पावरफुल फीचर्स की भरमार, लेकिन यहां करेगा निराशयहां भी पढ़ें— OnePlus India (@OnePlus_IN) June 18, 2024
डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर कैप्सूल कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर कैमरा के नीचे LED फ्लैश को जगह दी गई है।
जैसे कि हमने बताया इससे पहले कंपनी ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि 18 जून शाम 7 बजे कंपनी नया फोन लेकर आने वाली है। माना जा रहा था कि OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन आज 18 जून को लॉन्च किया जाता। हालांकि, अब यूजर्स को एक बार फिर से इस फोन की लॉन्चिंग का इंतजार करना पड़ेगा।
OnePlus Nord CE4 Lite 5G के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm’s Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5,500mAh की हो सकती है। कीमत की जानकारी लॉन्च के दिन रिवील कर दी जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language