05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE4 Lite 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, कुछ ऐसा होगा डिजाइन

OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। पहले माना जा रहा था कि यह फोन भारत में आज दस्तक देगा, लेकिन अब कंपनी ने इसकी नई लॉन्च डेट रिवील कर दी है।

Published By: Manisha

Published: Jun 18, 2024, 07:32 PM IST

Microsoft - 2024-06-18T192900.935

Story Highlights

  • OnePlus Nord CE4 Lite 5G की लॉन्च डेट कंफर्म
  • फोन में मिलेगा ब्लू कलर ऑप्शन
  • फीचर्स भी ऑनलाइन हुए लीक

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह कंपनी का नया बजट फोन होने वाला है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन OnePlus Nord CE3 Lite 5G का सक्सेसर होने वाला है। कंपनी ने साइट पर फोन का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने ऐलान किया था कि 18 जून शाम 7 बजे कंपनी नया फोन लेकर आने वाली है। वहीं, अब कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि कंपनी जल्द ही OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन लेकर आने वाली है। जानें भारत में कब लॉन्च होगा यह फोन।

OnePlus India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 24 जून शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्टर में फोन ब्लू कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है।


डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर कैप्सूल कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर कैमरा के नीचे LED फ्लैश को जगह दी गई है।

जैसे कि हमने बताया इससे पहले कंपनी ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि 18 जून शाम 7 बजे कंपनी नया फोन लेकर आने वाली है। माना जा रहा था कि OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन आज 18 जून को लॉन्च किया जाता। हालांकि, अब यूजर्स को एक बार फिर से इस फोन की लॉन्चिंग का इंतजार करना पड़ेगा।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के लीक फीचर्स

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm’s Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5,500mAh की हो सकती है। कीमत की जानकारी लॉन्च के दिन रिवील कर दी जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language